रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित एसपी साॅल्वेंट कंपनी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे कंपनी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल के चार वाहनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। कल्याणी व्यू, नैनीताल रोड निवासी पवन अग्रवाल की काशीपुर रोड पर एसपी साॅल्वेंट नाम से कंपनी है। आज सुबह कंपनी के बाॅयलर से तेल लीक हो गया। बताया जा रहा है कि इससे शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। यह देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। जब तक सूचना कंपनी अधिकारियों को देते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बाद में कंपनी मैनेजर आशीष रस्तोगी ने दमकल कर्मियों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एफएसओ रामधारी यादव दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान रुद्रपुर फायर स्टेशन के तीन और सिडकुल पंतनगर के एक वाहन ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ रामधारी यादव ने बताया कि आग से हुए नुकसान का पता नहीं चल पाया है। कंपनी अधिकारी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।