महोबा। शराब के नषे में धुत वृद्ध ने हथौडे से प्रहार कर अपनी पत्नी को मौत की घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वृद्ध घटना स्थल से फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा के शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा भर पीएम हेतु भेज आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरेला कस्बा के सदराय मुहाल निवासी कालीचरन सेन 65 वर्ष शराब का लती था। वह अक्षर शराब पीकर अपने परिजनों के साथ
गाली गलौच करता था। बीती देर शाम वह शराब के नषे में धुत होकर आया और अपनी पत्नी शीला के साथ गाली गलौच करने लगा। जब शीला ने गालियों का विरोध किया तो कारलीचरन ने आंगन में रखे हथौडे को उठाकर महिला के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। महिला को
मृत देख कालीचरन घटना स्थल से फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा के शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा भर पीएम हेतु भेज आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।