Aaj Ki Kiran

एससी गुड़िया लॉ कॉलेज में रंगारंग ‘फ्रेशवेल’ का आयोजन

Spread the love

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज में संस्थान के विधि के छात्रों द्वारा फ्रेशवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सीएसआईआर-आईआईपी, देहरादून डॉ. नीरज आत्रेय ने सरस्वती वन्दना और स्व. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलन कर प्रारम्भ किया।
डॉ. आत्रेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऊर्जा को न तो पैदा किया जा सकता है और न ही उसे नष्ट किया जा सकता है, उसको परिवर्तित किया जा सकता है। जो छात्र-छात्रायें उत्तीर्ण होकर अपनी जीवन यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं। उनको अनन्त शुभकामनायें तथा अपनी समग्र ऊर्जा के साथ अपने जीवन के संकल्पित लक्ष्यों को पूर्ण करने में लगायें। नये छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके सीनयर्स छात्रों ने इस कॉलेज के लिए एक परम्परा बनाई है जो विश्वविद्यालय स्तर पर कम से कम एक पदक हर सत्र में उनके नाम है और आप भी शिक्षकों के सम्पर्क में रहकर अपनी शैक्षणिक उत्सुकता को पूर्ण करिये। संचालन आशीष जोशी एवं रोमा ने किया तथा कार्यक्रम का आयोजन वंश गोयल, युवराज भटनागर, विशाल सरकार, स्वप्निल सक्सैना ने किया। इस अवसर पर पवन कुमार बक्शी निदेशक ;प्रशासन, पीजी एवं लॉद्ध, सुधीर दुबे ;रजिस्ट्रार, लॉद्ध, डॉ. निमिषा अग्रवाल ;प्रिंसिपल, यूजीद्ध, मनीष अग्रवाल ;डीन एकेडमिक, पीजीद्ध, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, आशुतोष कुमार, आरडी शर्मा, उमेश द्विवेदी, अवनीश कुमार पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार, पलक अग्रवाल, अविनाश पाण्डे, मुस्कान मदान, चन्द्रशेखर आर्य, अभय कुमार, विकल्प गुड़िया सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *