काशीपुर। अर्बन को-आपरेटिव बैंक के चुनाव में आज संचालक मंडल की चुनाव प्रकिया के दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध् निर्वाचन के साथ ही अन्य समितियों में भेजे जाने वाले 11 सदस्य भी निर्विरोध चुने गए। मानपुर रोड स्थित राजकीय पालीटेक्निक संस्थान में जारी चुनाव प्रकिया में निधार्रित समय-सीमा प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे के भीतर कोई और नामांकन दाखिल न होने के कारण अध्यक्ष पद पर अजय टंडन और उपाध्यक्ष पद पर ईशवर चंद गुप्ता निर्विरोध् निर्वाचित घोषित किये गए। वहीं, अन्य समितियों में भेजे जाने वाले 11 सदस्य भी निर्विरोध् चुने गए। इनमें उततराखंड अर्बन को-आपरेटिव बैंकस फैडरेशन के 8 सदस्यों में से आशीष चौबे व दीपक सिंह के नाम वापस लेने पर 6 सदस्य क्मशः विनोद कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, जयसिंह, सर्वेश शर्मा, प्रीति व अनुराधा, तराई विकास सहकारी संघ लि.रूदपुर के 2 सदस्यों में आनंद कुमार व
आदेश चौधरी, प्रादेशिक को-आपरेटिव यूनियन लि. के 2 सदस्यों में साधना गुप्ता व अनुज मेहरोत्रा तथा नेशनल फैडरेशन अर्बन कोआपरेटिव बैंक के 1 सदस्य आनंद प्रकाश वैश्य शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्ञान चंद्र ने इसकी विधिवत घोषणा की। बता दें कि काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक को लेकर भाजपा में ही दो अलग-अलग गुटों की ओर से
अपने-अपने प्रत्याशी खड़े करने की चर्चा चल रही थी। एक दौर ये भी आया कि काशीपुर मेयर ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक लिखित संस्तुति-पत्र भी प्रेषित किया था, जो
कि सुर्खियों में रहा था। आज हुए निर्वाचन के बाद रामराज की चर्चा शुरू हो गई।