बाजपुर 4 अक्टूबर- महानवमी के पावन अवसर पर नगर के मौ. बाँकेनगर स्थित संकटमोचन श्री बालाजी घाटा मंदिर पर हवन उपरान्त कन्या पूजन किया गया। इस दौरान शक्ति स्वरूपा माँ भगवती के नौवें स्वरूप माँ सिध्दिदात्री का ध्यान कर सभी के स्वस्थ, समृध्द व खुशहाल जीवन की प्रार्थना की गई। हवन पं. प्रशान्त पाण्डेय द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य सेवादार कुलदीप सैनी, रवि सरना, हरी सिंह यादव, राकेश मौर्य, पूजा मौर्य, ममता, धारा प्रजापति, पूजा, नन्हीं, आकांक्षा, वर्षा, आरती सैनी, माया देवी, ज्योति, सोनी आदि थे।