Aaj Ki Kiran

कुमायूं वैश्य महासभा की महिला शाखा ने कराये सामूहिक विवाह

Spread the love
नवयुवकों को आशीर्वाद देते हुए क्लब पदाधिकारीगण




काशीपुर। कुमायॅूं वैश्य महासभा की महिला शाखा द्वारा आज रामलीला ग्राउन्ड में युवक/युवतियो के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम अभय प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मेयर ऊषा चौधरी रहीं जिन्होंने नव युगलों को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान छह युगलों मीनू पुत्री बबलू करनपुर गढीनेगी संग सूरज पुत्र बबलू रूद्रपुर, अंशू पुत्री हरचरन विशालनगर जसपुर खुर्द संग सतपाल पुत्र धासी राम जसपुर, गीता पुत्री लाखन सिंह पीपलीनायक संग रामगोपाल पुत्र प्रीतम सिंह सुल्तानपुर, मनीषा पुत्री सुभाष जसपुर संग नौबहार पुत्र जबर सिंह बिलावाला अलीगंज, किरन पुत्री मोहन सिंह पीपलीनायक संग कौशेन्द्रा पुत्र वीर सिंह पूरनपुर अमरोहा, पिंकी पुत्री कुंबर सिंह चिलकिया रामनगर संग रिंकू पुत्र बूंदी राम पीपलीनायक का सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रोचारण के साथ पं. कैलाश चन्द्र जोशी एवं पं. हरीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया। महासभा द्वारा वर पक्ष एवं कन्या पक्ष की ओर से पधारे परिवारजनों के भोजन आदि की व्यवस्था की गई तथा प्रत्येक युगल को महासभा द्वारा उपहार में घरेलू सामान, वस्त्र, उपकरण एवं आभूषण दिये गये। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष श्रीमति रेखा जिन्दल, सचिव श्रीमति साधना जिन्दल, प्राची अग्रवाल, लवनी गर्ग, शिखा अग्रवाल, ऊषा संगल, सुधा जिन्दल, सुमन जिन्दल, अंशु अग्रवाल, रूमि बिन्दल, आदर्श अग्रवाल, अनिता बंसल, कविता गोयल, नेहा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, निशि अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, आभा गोयल, शोभा अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, छवि अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, रेनु अग्रवाल, सीता अग्रवाल, सीमा गोयल, अर्चना अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, बबीता गोयल, निशि अग्रवाल, मिथलेश कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार जिन्दल, योगेन्द्र कुमार जिन्दल,  देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, ब्रहमप्रकाश गोयल, राज मेहरोत्रा, सुनीत अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कुमायॅूं वैश्य महासभा द्वारा समाजसेवा के कार्य निरंतर किये जाते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *