काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन ने धूमधाम से अपना वार्षिकोत्सव का मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति शरद शर्मा द्वारा किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि काशीपुर बार एसोसिएशन एक बहुत पुरानी बार एसोसिएशन है। यहां के कई सदस्य न्याययिक अधिकारियांें के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधिक ज्ञान की ज्योति से अधिवक्तागण सुलभ व सस्ता न्याय का रास्ता प्रशस्त करते हैं और काशीपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण भी अपना पूर्ण सहयोग विधिक ज्ञान की ज्योति जलाने के लिए देते हैं। इससे पूर्व न्यायमूर्ति ने न्यायालायों का निरीक्षण किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। न्यायमूर्ति ने कहा कि अधिवक्ता व न्याययिक अधिकारी मिलकर आमजन को न्याय दिलाते हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप चौहान ने कहा कि भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत जैसे विद्वान वेरिस्टर काशीपुर बार एसो. के प्रथम अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही न्यायमूर्ति धर्मवीर शर्मा भी काशीपुर बार के सदस्य रहे हैं। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में सदस्य हरीश नेगी ने भी अपने विचार रखे। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा अधिवक्ता विधिक सहायता देने की वह कुंजी है जिसे खोलकर समाज विधिक जानकारी प्राप्त कर न्याय पा सकता है। इस दौरान ताजबर अब्बास नकवी, प्रदीप चौहान, अनिल शर्मा, सनत पैगिया, भाष्कर त्यागी, कैलाश सिंह बिष्ट, रहमत अली खान, रामकंुवर चौहान, उमेश जोशी, कश्मीर सिंह, अंशुमान सिंह, अनिल सहरावत, आनन्द रस्तोगी, )षि अग्रवाल, वीरेन्द्र चौहान, संजीव कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे। न्यायिक अधिकारियों में प्रथम अति. जिला जज सुबीर कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजि. मिथिलेश पाण्डेय, सीनियर सिविल जज पायल सिंह आदि मौजूद रहे।