काशीपुर। एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार दढ़ियाल रोड पर पोल्ट्री फार्म के पास असलम नाम के व्यक्ति का कबाड़ का गोदाम है। गोदाम में रखे गत्ते के डिब्बों मंे आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लियां। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गोदाम स्वामी के पुत्र रिजवान ने बताया कि संभवतः आग शॉटसर्किट से लगी होगी। आग में हजारों रूपये के नुकसान का अनुमान है।