काशीपुर। रोटरी क्लब द्वारा आज यहां कन्याश्री प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण में राजकीय कन्या इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की कक्षा 9 की छात्राओं को ई-टेबलेट वितरित कीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं मंडल डॉ. नीलेश आनन्द भरणे तथा विशिष्ट अतिथि रोटरी मण्डलाध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं पूर्व मण्डलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान मण्डलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया गया कि रोटरी के 117 वर्षों में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व एक महिला जेनिफर जोन्स द्वारा ग्रहण करने पर इस पूरे सत्र को महिलाओं व छात्राओं को समर्पित करने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत पहले 1 जुलाई 2022 को छात्राओं को साइकिलांे का वितरण किया था। छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए लगभग पांच हजार छात्राओं के रक्त की जांच का लक्ष्य रखा गया है। छात्राओं को चिकित्सकों से परामर्श कर आवश्यक दवायें भी उपलब्ध करायी जायेंगी। मेधावी छात्राओं को आज ई-टेबलेट का वितरण नैनी ग्रुप ऑफ इण्डस्ट्रीज के सीएसआर के सहयोग से किया गया। उन्होंने बताया कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के उद्देश्य जो कि पूरे विश्व को बेहतर समाज के रूप में देखने के लिए समर्पित है, इसी के तहत रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर भी क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत रहता है। पूर्व मण्डलाध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि रोटरी के इसी तरह के प्रयास वर्ष पर्यन्त निर्बाध रूप से चलते रहेंगे। इस अवसर पर रो. राजीव खरबंदा, उदित अग्रवाल, राज मेहरोत्रा, मनोज चौधरी, अतुल असावा, तनुज अग्रवाल, हरीश अरोरा, असित जैन, अनुराग सिंह, बीपी गोयल, प्राची अग्रवाल, डॉ. पुनीत बंसल, रेखा अग्रवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी सहित विद्यालय स्टाफ व छात्राएं मौजूद थीं।