काशीपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की स्थानीय इकाई का आज यहां विधिवत रूप से विस्तार किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई की संस्तुति पर काशीपुर मीडिया सेंटर में जिलाध्यक्ष प्रवीन सेठी ने मुकेश चावला को महानगर अध्यक्ष, मुकेश वाहवा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा जतिन नरूला को महामंत्री की शपथ दिलाई। इस दौरान जसपाल चड्डा, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, चेतन अरोरा, राजीव परनामी, अमन बाली, प्रभात साहनी, मनीष चावला, मनीष सपरा आदि पंजाबी समाज के लोग मौजूद थे।