काशीपुर। आईटीआई थाना अन्तर्गत रायपुर खुर्द निवासी जसवीर सिंह पुत्र चैन सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि सेना में कार्यरत उसके सगे भाई बलदेव सिंह का मुरादाबाद रोड स्थित एसबीआई शाखा में खाता है। बीती 9 जुलाई को उसने अपने भाई के साथ एमपी चैक स्थित एक एटीएम से 5 हजार रूपये निकाले इस दौरान भूल से कार्ड एटीएम में ही रह गया। दो दिन बाद पता चला कि उक्त खाते से धोखाधड़ी कर 1,22,655 रूपये निकाल लिये गये। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।