काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन ने नैनीताल से हाईकोर्ट को काशीपुर-रामनगर के मध्य नेपा की भूमि पर स्थानांतरित कराए जाने की मांग की है। इसको लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम का ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि काशीपुर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के बीच में हैं। हेमपुर डिपो के नाम नेपा की 800 एकड़ भूमि खाली पड़ी है। यहां हाईकोर्ट स्थानांतरित किए जाने से पार्किंग और आवासीय समस्या का भी समाधान हो जाएगा। उन्होंने काशीपुर को हाईकोर्ट के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थान बताया। ज्ञापन देने वालों में बार अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रदीप चौहान, ताजबर अब्बास, अनिल शर्मा, सनत पैगिया, भास्कर त्यागी, शैलेन्द्र मिश्रा, रहमत अली खां, आनन्द रस्तौगी, अब्दुल सलीम, धर्मेन्द्र तुली, अरविंद बंटी आदि थे।