काशीपुर। पिछले महीने स्मैक के साथ जेल भेजे गये तस्कर द्वारा स्मैक ठाकुरद्वारा निवासी महिला से खरीदकर लाया जाना बताये जाने पर पुलिस ने आज उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थो। की तस्करी, रोकथाम एवं बेचने वालों के विरू( चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी व सीओ के निर्देशन में कुण्डा थाना पुलिस द्वारा बीती 2 सितम्बर को पुराना ढेला पुल के निकट से सरबरखेड़ा निवासी नफीस पुत्र स्व. शरीफ को 6.14 ग्राम स्मैक के साथ मय बाइक गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान नफीस ने पुलिस को बताया कि यह स्मैक वह धोबियान मस्जिद के सामने ईदगाह रोड ठाकुरद्वारा निवासी फरजाना पत्नी अमीर अहमद से खरीदकर लाता है और क्षेत्र में छोटी-छोटी मात्रा में बेचकर अपना व परिवार का खर्चा चलाता है। नफीस के विरू( मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। मुकदमे की विवेचना के दौरान नफीस के फरजाना से स्मैक लाने की पुष्टि होने पर आज पुलिस ने फरजाना को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कुण्डा थाने के उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, भूमिका पाण्डेय, कां. नरेश चौहान व हरीश प्रसाद थे।