काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लि. प्लांट में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आगमन हुआ। प्लांट हेड शुभम चमोली ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने प्लांट का भ्रमण कर वहां की कार्य शैली व अनुशाशन व्यवस्था को देखा और प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सूर्या रोशनी द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की भी प्रशंसा की। इस दौरान उनके साथ उनके ओएसडी अभय सिंह रावत, सूर्या रोशनी के टेक्निकल हेड मनीष गुप्ता, एचआर हैड संजीव कुमार, आशुतोष मिश्र व दिनेश जोशी आदि उपस्थित थे।