रायबरेली। सोमवार को हरचंदपुर थाना क्षेत्र के टाडा गांव के पास आलमबाग डिपो की बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। स्पीड इतनी तेज थी कि डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। देखते ही देखते बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई। बस में सवार 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, आग से करीब 5 महिलाएं झुलस भी गईं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
यात्रियों के मुताबिक, बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। ड्राइवर-कंडक्टर ने सवारियां ज्यादा बैठा ली थीं। और ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था। तेज स्पीड की वजह से ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और हादसा हो गया। कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं। हालांकि आग लगने से ज्यादातर सवारियां सुरक्षित उतर गईं थीं।
रोडवेज बस (यूपी 32 एन 9012) रायबरेली से यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। एकाएक बस ड्राइवर संतुलन खो बैठा और ट्रक में पीछे से भिड़ंत हो गई। हादसे में आग की गोला बनी यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से जा टकराई। एक यात्री ने बताया कि बस ओवरलोड थी, जिसमें करीब 100 के आसपास यात्री सवार थे। घायल यात्रियों को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया है।यात्रियों की मदद करने में थानाध्यक्ष उरेश सिंह भी लगे रहे।
सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि टांडा के पास खड़े ट्रक से टकराने के बाद रोडवेड बस डिवाइडर पर चढ़ गई। छह घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। गलती किसकी है, ये जांच के बाद पता चलेगा।