Aaj Ki Kiran

सरोज एकेडमी ऑफ इंटेलीजेंस ठाकुरद्वारा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सरोज अकैडमी इंटेलीजेंस विद्यालय द्वारा तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमें क्रिकेट, वॉली बाल, खो खो, बैडमिंटन, दौड़, ऊंची लंबी कूद समेत अनेक खेल गतिविधियों को सम्मिलित किया गया था। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । विद्यालय का ध्येय रहा की अधिक से अधिक बच्चे खेलों में सम्मिलित हो एवम शारीरिक एवम मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। कार्यक्रम का समापन समारोह में अनिरुद्ध चौहान, प्रबंधक सरोज एकेडमी ऑफ इंटेलीजेंस ठाकुरद्वारा ने बताया की जीवन में की गई मेहनत बेकार नहीं जाती है, बशर्ते उद्देश्य की स्पष्टता और उसके लिए सम्पूर्ण लगन हो। प्रधानाचार्य श्रीमती उषा ने बताया की खेल में जीतना और हारना दोनो ही समान महत्व रखते है, क्योंकि दोनों ही परिस्थिति हमें सीख देकर जाती है। खेल महोत्सव के आयोजन में श्री दीपक, श्री केशव पाल, श्री शिवम, ऋतु चौधरी, प्रियंका अग्रवाल, सना, बुशरा आदि अध्यापकों का योगदान रहा। सभी खेलों में अच्छा पदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवम् पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *