Aaj Ki Kiran

समर स्टडी हॉल में अधिष्ठापन समारोह का आयोजन

Spread the love




काशीपुर। कुण्डेश्वरी स्थित समर स्टडी हॉल विद्यालय में आज अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पवन कुमार, प्रबंध निदेशक नैनी पेपर्स लि. रहे। इस दौरान स्कूल कैेबिनेट की घोषणा की गई।
समारोह मे विधार्थियों को उनकी योग्यतानुसार कार्यभार सौपा गया, जिसमंे विद्यालय के हैड बॉय मानस फर्तियाल कक्षा- 12 विज्ञान संकाय, हैड गर्ल गुरलीन कौर कक्षा- 12 वाणिज्य संकाय बनीं। हेैड प्रीफेक्ट खुशदीप कौर, गैम्स कैप्टन विशाल चर्तुवेदी, गैम्स वाइस कैप्टन अवन्तिका सिंह, कैन्टीन प्रीफेक्ट नेर्सग पाण्डे, ग्राउण्ड प्रीफेक्ट प्रासून हरबोला के साथ ही अलग-अलग सदनों के विद्यार्थियांे को कैप्टन, वाइस कैप्टन व प्रीफेक्ट के बैज दिए गए। गुलमोहर हाउस के कैप्टन रचित श्रीवास्तव व वाइस कैप्टन जसलीन कौर, अमलताश हाउस की केैप्टन पीहू मक्कर व वाइस कैप्टन हर्षिता शर्मा, कचनार हाउस की कैप्टन कुमारी सरगम व वाइस कैप्टन आदित्य मित्तल तथा कनेर हाउस के कैप्टन राजवीर सिंह व वाइस कैप्टन नितिका यादव बने। विद्यालय के प्रत्येक हाउस से 6-6 प्रीफेक्ट की नियुक्ति की गयी। इस दौरान पवन कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने विधार्थियो को सदैव लगन से कार्य करने तथा दूसरांे को कार्य सौंपने से पहले स्वयं उस कार्य को पूरी लगन से करने की सीख दी। प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने भी विधार्थियो को बधाई दी तथा कार्य को सुचारु रुप से करने हेतु प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल तथा सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी विधार्थियो को बधाई दी। संचालन पूनम अरोरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *