काशीपुर। कालोनी में सड़क निर्माण न व जल निगम द्वारा पेयजल लाइन के लिये सड़क खोदे जाने से परेशान कालोनी की दर्जनों महिलाएं सड़क निर्माण को लेकर बारिश के बीच सड़क पर कीचड़ में उतर गई। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क निर्माण अतिशीघ्र कराए जाने की मांग की। साथ ही मांग जल्द पूरी न होने पर आंदोलन की धमकी भी दी है।
प्रतापपुर क्षेत्र में गौशाला के निकट न्यू सैनिक कालोनी में सैनिक बाहुल्य परिवार निवास करते है। इस कालोनी में रहने वाले लोग काफी समय से सड़क का निर्माण किये जाने की मांग कर रहे है। उनकी यह मांग पूरी न होने के बाबजूद बीते दिनों से जल निगम द्वारा पेयजल लाइन बिछाने के लिये सड़क को खोद दिया गया जिस वजह से कालोनी का रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही बारिश की वजह से सड़क पर पानी भराव के साथ ही कीचड़ हो गई। इस कारण कालोनीवासियों के आगे आवाजाही की दिक्कत हो गई है। इसी से आक्रोशित आज कालोनी की दर्जनों महिलाओं ने समाजसेवी मंजू नेगी के नेतृत्व में बारिश के बाबजूद हाथों में छतरी लेकर सड़क पर कीचड़ में खड़े होकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द सड़क निर्माण किये जाने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की धमकी भी दी। प्रदर्शन करने वालों में पूजा देवीए रमुली देवीए सुनीता देवीए जागेश्वरी देवीए सीमा रावतए शोभा देवीए बबिता देवीए आशी देवीए सुनीता देवीए मीना नेगीए हिमा देवीए गंगा देवीए सावित्री देवीए रेखा देवीए लता नेगीए अंजू देवीए विमला देवीए हिमानी दत्तए विद्या जोशीए आदि मौजूद थी।