अनिल शर्मा
बिजनौर।एक दंपत्ति की हत्या करके पति पत्नी के शव को घर के घेर में मिट्टी खोदकर आरोपी द्वारा दबा दिया गया था,पुलिस ने सर्विलांस के जरिए पति पत्नी के शव को मिट्टी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस घटना में पुलिस ने एक महिला सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि प्रेम प्रसंग में फंसा कर प्रॉपर्टी के मामले में पति और पत्नी की गला घोट कर हत्या करके उनके शव को मिट्टी में दबाया गया था।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के नजीबाबाद रोड पर शिवलोक कॉलोनी के रहने वाले राजेश अग्रवाल और उनकी पत्नी बबली उर्फ बबीता का शव आज बिजनौर के हमीदपुर के गांव में रहने वाली रोमा के घर के घेर के पीछे मिट्टी को खोदकर पुलिस ने बरामद किए है।पुलिस ने इस घटना में महिला रोमा और उसके बेटे तुषार सहित मुकेश और मोंटी को हिरासत में लिया है। इस घटना को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि राजेश अग्रवाल का रोमा के साथ प्रेम प्रसंग था। साथ ही रोमा के घर में मुकेश और मोंटी का भी आना जाना था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि प्रॉपर्टी के लालच को लेकर रोमा ने अपने बेटे तुषार और मुकेश और मोंटी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। इन लोगों ने पहले दंपत्ति की गला घोट कर हत्या की बाद में रोमा के घर के पीछे बने घेर में शव को मिट्टी में आरोपियों द्वारा दबा दिया गया।ये भी पता चला है कि मृतक मूलता अलीगढ़ के रहने वाले थे। जबकि उनकी पत्नी उत्तराखंड की रहने वाली थी। मृतिका बबीता के भाई मनोज कुमार राणा जो कि गाजियाबाद के रहने वाले हैं उन्होंने 28 फरवरी को अपनी बहन और जीजा की गुमशुदगी बिजनौर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने दंपत्ति हत्या के मामले में रोमा सहित मुकेश और मोंटी और तुषार को गिरफ्तार किया है और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।