अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
शरीफनगर में आयोजित विजयादशमी मेले का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा परमानन्द सिहं ने फीता काट कर किया उन्होंने कहा कि हमें श्री राम के आदर्शो पर चलना चाहिए विजदशमी असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक हैं कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला मंचन किया गया, जैसे ही भगवान श्री राम ने रावण की नाभि में तीर मारा चारो ओर जय श्री राम की जयजयकार हो गयी इस प्रकार अन्याय पर न्याय, दुराचार पर सदाचार एवं असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय हुई शाम को रावण दहन के बाद रात्रि में भी मां चामुण्डा देवी मन्दिर के मैदान में मेले व रामलीला मंचन किया गया जिसमें क्षेत्रवासियो ने बढ – चढकर प्रतिभाग किया इस अवसर पर कमेटी प्रबन्धक मनोज कुमार, स्टेज प्रबन्धक कपिल चौहान, मोनू कुमार, धर्मवीर सिहं, कोषाध्यक्ष सुभाष वर्मा, संजय सिहं, मोखी पधान, स्वतंत्र पवार एडवोकेट, सूर्यांश प्रताप सिंह, चन्द्रबोस गहलौत, भीम सिहं, ब्रजराज सिहं, सुमित राणा, राजेन्द्र सिहं, सतीश कुमार, तुलाराम सिहं,संतराम सिहं, विकास कुमार ,हनी चौहान आदि उपस्थित रहे l