काशीपुर। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई। आपस में हैं भाई-भाई। ये नारा बुलंद करते हुए मौहल्ला महेशपुरा अंतर्गत जीत कॉलोनी में शाहजी ऑटोमोबाइल पर वृहस्पतिवार की सायं रोजा इफ्तार का प्रोग्राम स. जीत सिंह के बेटे भूपेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू एवं अलीजान द्वारा आयोजित किया गया। नमाज भी अदा की गई। इस दौरान शहर के तमाम लोगों के साथ ही हसीन खान, हकीम नूरी, संदीप सहगल, डॉ. एमए राहुल, आलम खान, चांद मस्जिद के इमाम कारी इकरार हुसैन, नासिर हुसैन, प्रवीण जैन, प्रदीप बत्रा, चंदन मनोचा, हिमांशु, सूर्य प्रताप, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।