Aaj Ki Kiran

राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ जयंती पर निकाली रैली विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Spread the love


अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती को कुष्ठरोग निवारण दिवस एवं नशा मुक्त भारत दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करते हुए उनके चरण कमलों में कोटि कोटि वंदन करके माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि दी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा से कुलवन्त कुमार जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए कुष्ठ रोग कारण और निवारण विषय पर अपने विचारों से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए आग्रह किया कि यदि हमें हमारे समाज में कोई भी कुष्ठ रोगी मिलता है तो हमें उससे घृणा नहीं बल्कि स्नेह का व्यवहार करना चाहिए और उसे सामुदायिक केंद्र तक ले जाकर उस का निशुल्क इलाज करा कर सम्मान पूर्वक जीवन जीने में उसकी मदद करनी चाहिए इस अवसर पर प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना जी ने उपस्थित सभी लोगों को कुष्ठ रोगियों की मदद एवं नशा मुक्त भारत के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने की शपथ दिलाई उपस्थित लोगों से उन्होंने आह्वान किया की भारत में कुष्ठ रोगियों के साथ स्नेह पूर्ण व्यवहार करते हुए हमें उन्हें एक सम्मानित जीवन जीने के लिए कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए नशा और नशीली वस्तुओं का सेवन किसी भी सभ्य समाज की प्रगति के लिए बाधक है नशे की लत न जाने कितने परिवारों को एक कष्टमय जीवन जीने का कारण बनती है भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सबको नशीली वस्तुओं का सेवन किसी भी दशा में नहीं करना है ऐसा हम संकल्प लें इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों को उपस्थित लोगों के सामने प्रस्तुत करते हुए इन्हें जीवन में उतारने का आह्वान किया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने कुष्ठ रोग एवं नशा मुक्त भारत पर शिक्षाप्रद लघु नाटकों का मंचन करके इन दोनों महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी सकारात्मक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन कुमारी पुष्पा निर्वेश कुमारी एवं कुमारी सलोनी के निर्देशन में हुआ संचालन धर्मवीर सिंह ने किया जयपाल सिंह रघुवीर सिंह पंकज कुमार अनमोल यादव अभय सक्सैना कुमारी चंचल कुमारी सलोनी यादव मीनू कुमारी ज्योति कुमारी अनमोल कुमारी नीशू प्रिया शर्मा कुमारी दीक्षा का विशेष सहयोग रहा अन्त में महात्मा गांधी जी की प्रिय रामधुन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम को उपस्थित सभी लोगों ने गाकर कार्यक्रम का समापन किया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिका ने कुष्ठ रोग एवं नशा मुक्ति विषय पर जनमानस को जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *