Aaj Ki Kiran

युवकों ने छेड़छाड़ शुरू की तो चलती टेम्पो से कूदी बीएड की छात्रा

Spread the love


अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित रोरावर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले खैर रोड पर एक व्यक्ति ने टेंपो में सवार छात्रा के साथ ऐसी हरकत की कि डरी हुई छात्रा चलती टेंपो से कूद

गई। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवकों को कुछ देर बाद ही दबोच लिया।
घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया। इस संबंध में थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार सारसौल इलाके की एक युवती शहर के ही एक कॉलेज से बीएड

की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार सुबह वह टेंपो में बैठकर कॉलेज जा रही थी। इसी बीच पहले से टेंपो में बैठे एक युवक ने छात्रा की ओर अश्लील इशारे करना शुरू कर दिया। अपनी

शिकायत में युवती ने बताया कि शुरू में उसने मनचले की हरकत को नजरअंदाज किया। इसके बाद टेंपो चालक ने साउंड की आवाज तेज कर दी और ड्राइवर के पास बैठा एक दूसरा

युवक भी उसके पास आकर बैठ गया। कुछ दूर आगे चलने पर आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी।
छात्रा ने उनकी हरकतों का विरोध किया पर आरोपी ने उसे जाने से मार डालने की धमकी दी। आरोपी की हरकत से दहशत में आई छात्रा ने चलते टेंपो से छलांग लगा दी और सड़क पर

गिरने से घायल हो गई। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों को आता देख आरोपी टेंपो छोड़कर भाग गए। इलाके की पुलिस भी सूचना मिलते

ही मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले पर सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने कहा चलते टेपों में छात्रा

से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। उसके साथ फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *