Aaj Ki Kiran

मोबाइल के लेनदेन को लेकर मारपीट दुकानदार व भाई घायल रिपोर्ट दर्ज

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
किस्त पर मोबाइल लेकर किस्त न जमा करने पर कंपनी ने मोबाइल बंद कर दिया | इस पर युवक भर गया दुकान पर पहुंचकर अपने परिजनों पर दोस्तों को बुलाकर दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी I जब उसका भाई माता-पिता बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की घटना में दुकानदार दोस्त का भाई घायल हो गए I मौके पर अन्य दुकानदारों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए |पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया |
क्षेत्र की सूरजयनगर चौकी निवासी जावेद पुत्र शाहिद हुसैन व अरमान अपनी मोबाइल की दुकान पर बैठे थे । इसी दौरान गांव का सुहेल पुत्र सलाउद्दीन कुछ दिन पूर्व ओप्पो कंपनी का ओप्पो कंपनी का मोबाइल किस्तों पर खरीद कर ले गया था | किस्त जमा न करने पर कंपनी ने मोबाइल बंद कर दिया । दुकान पर पहुंच कर कहा कि मेरा मोबाइल बंद हो गया है इसे खोलो | उसने कहा कि मोबाइल की किस्त जमा करने के बाद ही मोबाइल चालू होगा इसी बात पर वह भड़क गया । मोबाइल वापस कर फेस रुपए मांगने लगा | द्वारा मना करने पर उसने अपने साथियों के परिजनों को दुकान पर बुला लिया | लाठी-डंडे धारदार हथियार लेकर दुकान में घुसकर हमला बोल दिया |उसकी चीख-पुकार पर उसका भाई ब माता-पिता उसे बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । अन्य दुकानदारों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया |पीड़ित तहरीर पर पुलिस ने गांव के सुहेल , फरमान, पुत्र गण सलाउद्दीन व मोहम्मद कैफ पुत्र अबरार हुसैन, कमालुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *