बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मामूली कहासूनी से नाराज पति ने फावड़े से पत्नी की गर्दन काटकर अलग कर दी। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद भी आरोपी पति वहां से भागा नहीं। जब इस घटना की भनक ग्रामीणों को लगी तो वे वहां पहुंचे और उन्होंने पति को जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बाराबंकी जिले के सतरिख थानाक्षेत्र के गांव जैनाबाद मजरे बबुरिहा की है। आरोपी अजय कुमार की शादी करीब 15 साल पहले सतरिख क्षेत्र के ही सिकंदरपुर निवासी रामशंकर की पुत्री वर्षा के साथ हुई थी। वर्षा के चार बच्चे हैं। वर्षा के मायके वालों के मुताबिक उसका पति अजय कुमार अक्सर उनकी लड़की को परेशान करता था। हर छोटी-छोटी बात पर उसे मारता पीटता था। यह बात उसने कई बार मायके वालों को बताई थी, लेकिन मायके वाले उसे समझा बुझाकर ससुराल भेज देते थे। लेकिन आज विवाद ज्यादा बढ़ गया और उसने हत्या कर दी।
मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक वर्षा चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान उसके पति अजय ने मामली कहासुनी के बाद उस पर फावड़े से हमला बोल दिया। उसने वर्षा की गर्दन पर फावड़े से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच ग्रामीणों को इस घटना का सुराग लगा तो वे आए और आरोपी अजय को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ। अखिलेश नारायण सिंह के मुताबिक अजय नाम के शख्स ने मामूली कहासुनी में अपनी पत्नी वर्षा की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी पति को फावड़े के साथ गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।