काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर मौहल्ला लाहोरियान स्थित आर्य समाज मंदिर में हुई कांग्रेसजनों की बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा अभियान की सफलता की कामना की गई। कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन 25 किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा होगी और 150 दिन में 3570 किलोमीटर का सफर तय करके कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहुंचा जाएगा। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि देशभर में प्रेम और भाईचारे को फैलाने के मकसद से कांग्रेस ने इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो यात्रा रखा है। बैठक में विमल गुड़िया, मनोज जोशी एडवोकेट, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदुमान, अरुण चौहान, इन्दर सिंह एडवोकेट, माजिद अली, विनोद होंडा आदि तमाम कांग्रेसी उपस्थित थे।