चौकीदार ने भाग कर बचाई जान
मौके पर एक कारतूस खोखा बरामद
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
बीती देर रात ब्लॉक परिसर में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई | सवेरे होने पर घटना की जानकारी मिली l पता चला कि व्लाक परिसर में कुछ लोग शराब पीने के दौरान जोर-जोर से आपस में गाली गलौज कर रहे थे | इसी दौरान ब्लाक परिसर में ड्यूटी पर मौजूद चौकीदार ने उनके पास पहुंचकर शराब पीने गाली गलौज करने का विरोध किया तो युवा आग बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी I जब वह उनसे जान बचाकर भागा तो उस पर फायर झोंक दिया I उसका पीछा कर दबंगों ने उसे पकड़ कर मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया । घटना की जानकारी पुरुष को मिलने पर मौके पर एक कारतूस खोखा और शराब की खाली बोतल भी मिली I
नगर के मोहल्ला वार्ड दो बाल्मीकि बस्ती निवासी विरेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मैं ब्लॉक में चौकीदार व शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं ।देर रात्रि करीब 11:00 बजे दो कार में सवार होकर असलहो से लैस 4 लोग ब्लॉक परिसर पहुंचे | कार्यालय के पीछे शराब पीने के दौरान गाली गलौज करने लगे शोर सुनकर में उनके पास गया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जब उसने जान बचाने के लिए वहां से भागने की कोशिश की तो उन्होंने अपने असलहो से उसे जान से मारने के इरादे से फायर झोंक दिया उसका मोबाइल भी छीन लिया किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई । फायर की आवाज सुनकर ब्लॉक में रहने वाले कर्मचारियों ने घरों के दरवाजे वन्द कर लिए । युवको में से एक आरोपी रतूपुरा रतूपुरा का बताया जा रहा है । चौकीदार ने खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव को लिखित घटना की जानकारी दी । खंड विकास अधिकारी ने चौकीदार को कार्यवाही का आश्वासन दिया । उधर घटना की जानकारी मिलने पर वाल्मीकि समाज के राकेश दानव देवेंद्र कुमार मुकेश चौधरी पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार सहित दर्जनों लोक ब्लॉक परिसर में एकत्र हो गए और घटना पर रोष व्यक्त किया वीरेंद्र कुमार व अन्य ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की I