काशीपुर। बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वाधान में एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी एवं सचिव प्रदीप कुमार चौहान के नेतृत्व में विगत डेढ़ माह से अधिक समय से चल रहे धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। उक्त बात बताते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल शासन प्रशासन तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से भेंट कर चुका है और साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी इस बारे में पूरा सहयोग दिया है। अधिवक्ताओं को आशा है की शीघ्र अति शीघ्र बढ़ाए हुए सर्किल रेट तथा 210 एलआर एक्ट की फाइलें काशीपुर एसडीएम के यहां स्थानांतरित होंगी। श्री चौधरी ने कहा कि आज अधिवक्ताओं का आंदोलन केवल अधिवक्ताओं के हित का आंदोलन नहीं है बल्कि सर्किल रेट बढ़ने से आम जनमानस खासकर गरीब तबका बहुत प्रभावित है। जहां एक और तमाम सरकारी योजनाएं गरीबों को छत देने की है लेकिन सर्किल रेट बढ़ाकर गरीबों की छत छीनने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, राम कुमर चौहान, आनंद रस्तोगी, अंकित चौधरी, संदीप सहगल, पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी तथा भारी संख्या में जनप्रतिनिधि आदि लोग उपस्थित थे।