नई दिल्ली । घर बदलने के कारण प्रेमी से मिलने में परेशानी होने लगी तो महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली और प्रेमी ने महिला के पति की हत्या कर दी। राज पार्क थाना पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दो नवंबर को गश्त के दौरान पुलिस को मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज एक में आइटीआइ के पास एक आटो लावारिश हालत में मिला था। आटो के निकट ही एक शख्स मृत पड़ा था। मृत शख्स ने आटो चालक की वर्दी पहन रखी थी। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान अमन विहार के 62 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई। बाहरी जिले के डीसीपी पर¨वदर सिंह ने बताया कि शख्स की गोली मार कर हत्या की गई थी। राजपार्क थाने में हत्या की धारा में एफआइआर दर्ज कर सुल्तानपुरी के एसीपी मिहिर सिकारिया की देखरेख में इंस्पेक्टर ललित, एएसआइ कुलबीर, हेड कांस्टेबल सिखकंदर की टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि राजकुमार करोलबाग से आटो लेकर चले थे। टीम ने मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो करोलबाग में कबाड़ का काम करने वाले 28 वर्षीय साजिम संदेह के घेरे में आया। वह वारदात के बाद से फरार था। जांच में पता चला कि साजिम मृतक की पत्नी के लगातार संपर्क में था। ऐसे में पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। बाद में पुलिस ने उसे मुरादाबाद से दबोच लिया। पूछताछ में उसने उसने बताया कि मृतक की पत्नी से उसके प्रेम संबंध थे। राजकुमार पहले करोलबाग में ही रहते थे। लेकिन कुछ सालों से अमन विहार में आकर रहने लगे थे। जिससे उसे महिला से मिलने में परेशान होने लगी। राजकुमार पत्नी की अक्सर पिटाई करते थे।