काशीपुर। फ्लोर मिल में चोरी का प्रयास करने के आरोपी दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ साहू निवासी रसपाल सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि 24 फरवरी की रात लगभग आठ बजे प्रकाश सिंह सत्संग घर जाते समय हल्दुआ साहू के पास संधु फ्लोर मिल के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास कर रहे दो लोगों को उसने व ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। इन दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम सलमान पुत्र भूरा निवासी धोबियान मस्जिद वार्ड 21 थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद और तौहिद पुत्र शाहिद निवासी मछली बाजार के पास वार्ड नम्बर 14 थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।