Aaj Ki Kiran

प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की अपने भाई की हत्या

Spread the love


चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके में स्थित हनुमान मंदिर के पीछे की तरफ 5 दिसंबर को लगभग 200 फीट गहरे कुएं में अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली थी। शव की पहचान महेंद्र राईका के रूप में हुई। लाश को कुएं से निकालने के दौरान एक शख्स पुलिस की बिन मांगे ही मदद कर रहा था। पुलिस को युवक ने अपना नाम महावीर धोबी बताया। मृतक महेंद्र के हाथ में कुछ लिखा था। पुलिस ने नाम पढ़ने के लिए हाथ साफ करवाया। पुलिस को ऐसा लगा कि कमलेश रायका हाथ पर लिखा है लेकिन महावीर अपने जज्बात नहीं रोक सका और अचानक बोल उठा कि कमलेश नहीं बल्कि महेंद्र राईका लिखा हुआ है। पुलिस को उसी समय महावीर पर शक हो गया। उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और फिर पूछताछ के लिए थाने बुलाया जहां उसने हत्या का पूरा राज उगल दिया।
महावीर धोबी ने पूछताछ में बताया कि वह यह हत्या नहीं करना चाहता था और प्रेमिका तनु उर्फ तनिष्का के भाई महेंद्र राईका को समझा कर शादी के लिए मनाना चाहता था। तनु को उसने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और उस पर दबाव महेंद्र की हत्या का दबाव बनाती रही। मृतक महेंद्र अपनी मां और दो बहनों के साथ अपने मामा शांतिलाल राइका के यहां रह रहा था। वहीं पास ही में महावीर का घर था। महेंद्र के घर महावीर का काफी आना-जाना था। तभी महावीर और तनु के बीच दोस्ती प्यार में बदली। महावीर और तनुष्का दोनों एकदूसरे से प्रेम करते थे।
दोनों केबीच पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवारजनों ने उसकी शादी उज्जैन में महेंद्र के ही ससुराल में तय कर दी थी। यह शादी आटा-साटा प्रथा के जरिये हो रही थी। इससे परेशान तनुष्का अपने प्रेमी महावीर पर दबाव बना रही थी। महावीर ने अपने प्रेमिका के प्यार के लिए एक दोस्त के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी। दो आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है।
हत्या करने के बाद आरोपी घबरा गए थे। शव को ठिकाने लगाने को लेकर इनकी योजना नहीं हो पाई थी। हत्या करने के बाद उन्होंने दृश्यम फिल्म को दो बार देखा। फिर लाश को कुएं में फेंका। तीनों ने महेंद्र का मोबाइल बंद कर दिया। 5 दिन तक अपने-अपने घर में इसतरह से जैसे कुछ हुआ ही ना हो। 5 दिन बाद महावीर प्लानिंग के मुताबिक ट्रेन से चित्तौड़ से रतलाम पहुंचा। वहां पर महेंद्र का मोबाइल चालू कर अपनी प्रेमिका तनु से बात की ताकि तनु घरवालों को जानकारी दे सके कि महेंद्र सकुशल है और उसके बारे में कोई पूछताछ न करें। उसके बाद महावीर मृतक महेंद्र का मोबाइल रतलाम में छोड़कर अपने घर लौट आया। इस दौरान वह अपना मोबाइल गंगरार में ही छोड़कर गया ताकि पुलिस को गुमराह कर सके।
जांच में सामने आया कि प्रेमी महावीर ने तनु से 40 हजार रुपये भी ले रखे थे जिसकी जानकारी महेंद्र को हो गई थी। महेंद्र लगातार महावीर को अपने घर आने से रोक रहा था। साथ-साथ अपनी बहन के पैसे भी उससे मांग रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *