-10 नामजद व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर। युवती के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने लड़के के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने घर की महिलाओं से भी अभ्रदता की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर निवासी रिंकू कुमार पुत्र रामअवतार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई राजू ने गांव के ही रहने वाली मनीषा से प्रेम विवाह किया है। इस दौरान मनीषा के परिजनों ने उससे हर तहर का रिश्ता खत्म कर लिया था। कहा कि बीती 26 अक्टूबर की रात्रि करीब 9 बजे मनीषा के परिजन अरुण, आकाश, विकास पुत्रगण रामअवतार, रघुवीर, जयप्रकाश, शेर सिंह पुत्रगण बु(ाराम, राहुल, रवि, अजय पुत्रगण रघुवीर, अभिषेक पुत्र जयप्रकाश अपने पांच अन्य साथियों के साथ हथियारों से लेस होकर जबरन उसके घर में घुस आये तथा गाली-गलौच करते हुए उसके पिता रामअवतार पर हमला कर दिया। जब उसकस बड़ा भाई बिन्टू उन्हें बचाने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। कहा कि इस दौरान आरोपियों ने घर की महिलाओं के साथ छेडखानी व अभद्रता की। हमले में वह व उसका भाई तथा पिता बुरी तरह घायल हो गये। बाद में आरोपी उसके पिता को मृत समझकर उसके भाई राजू को भी जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया तथा भाभी के गले का सोने का 1 मंगलसूत्र भी गुम हो गया। कहा कि गंभीर रूप से घायल उसके पिता रामअवतार व भाई बिन्टू को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर 10 लोगों को नामजद करते हुए पांच अन्य के खिलाफ धारा 147, 323, 325, 354, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश शुरू कर दी है।