दिल्ली ने एक दिन में कर डाली 10 हजार करोड़ की शॉपिंग

Spread the love


नई दिल्ली । करीब तीन वर्षों के बाद धनतेरस का दिन बाजार में कारोबार के लिहाज से धनवर्षा का दिन साबित हुआ। शनिवार को राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों में सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। ज्वेलरी से लेकर कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर और ऑटोमोबाइल में बंपर कारोबार हुआ। मिठाई, गिफ्ट और सजावट क्षेत्र से जुड़ा कारोबार बीते वर्ष की तुलना में 30 फीसदी अधिक हुआ। अनुमान है कि इस बार एक दिन में करीब सात से 10 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो बीते वर्ष की तुलना में करीब दो गुना है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने भी माना है कि इस बार त्योहारी सीजन में करीब एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, जिसमें करीब 10 फीसदी अकेले धनतेरस वाले दिन हुआ। ज्वेलरी बाजारों में सुबह से उमड़े लोग सुबह मुहूर्त के बीच शनिवार को दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों में सुबह से ही सर्राफ की दुकानों पर खरीदारों की अच्छी भीड़ देखने को मिली। किसी ने शुभ दिन के मौके पर सोने का सिक्का खरीदा तो किसी ने चांदी का। चांदनी चैक के ज्वेलर सुशील जैन कहते हैं कि इस बार अच्छा है कि त्योहार के बाद नवंबर के पहले हफ्ते से ही शादी का साया शुरू हो रहा है, जिसके चलते धनतेरस के दिन ग्राहकों की अच्छी संख्या रही। चांदनी चैक के साथ ही लाजपत नगर, रोहिणी, कृष्णा नगर जैसे बाजारों में भी ज्वेलरों के यहां खरीदारों की भीड़ रही। बंगाली मार्केट, गांधी नगर, चांदनी चैक समेत छोटे बाजारों में भी मिठाई की दुकानों पर सुबह से खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचने शुरू हो गए थे। हर जगह भीड़ नजर आ रही थी। संजय मिष्ठान भंडार के मालिक संजय अरोड़ा कहते हैं कि इस बार सबसे ज्यादा ड्राई फूड से बनी मिठाइयों की मांग ज्यादा रही है। बीते साल के मुकाबले करीब 30 फीसदी अधिक कारोबार हुआ है। प्रमुख कपड़ा बाजार चांदनी चैक, सरोजिनी नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, लाजपत नगर और कमला नगर में भी धनतेरस के दिन भारी भीड़ देखने को मिली। कारोबारियों ने कहा कि जो लोग गिफ्ट के तौर पर कपड़ा देना चाहते हैं वो ही धनतेरस पर इसकी खरीदारी करते हैं लेकिन इस बार बड़ी संख्या में खरीदारी हुई है। क्योंकि, शादी का साया भी शुरू होने जा रहा है। इसलिए इस बार अच्छी बिक्री हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello