काशीपुर। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के आरोपी पति व सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। जबकि जेठ, जेठानी व देवर अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। तीन दिन पूर्व टहल सिंह पुत्र बन्ता सिंह निवासी ग्राम उत्तम नगर हथमना थाना बहेड़ी जिला बरेली द्वारा थाना कुण्डा में तहरीर देकर कहा था कि उसकी पुत्री पलविन्दर कौर जिसकी शादी 04 वर्ष पूर्व गुरमेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम हल्दुआ शाहु थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर के साथ सिक्ख रीति रिवाज के साथ हूई थी, शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पुत्री के सास, ससुर, पति व अन्य परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे तथा आये दिन दहेज के लिए लड़ाई झगड़ा व मारपीट करते थे। 4 अप्रैल की शाम लगभग 6 बजे उसे पता चला कि उसके दामाद, सास, ससुर तथा अन्य परिजनों ने मिलकर उसके लडकी की हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति गुरमेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह, ससुर प्रेम सिंह पुत्र सिंगारा सिंह, सास गुरमीत कौर पत्नी प्रेम सिंह, जेठ अंग्रेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह, जेठानी रिम्पी पत्नी अंग्रेज सिंह, देवर अमरीक सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासीगण ग्राम हल्दुआसाहू थाना कुण्डा के विरू( मुकदमा दर्ज कर विवेचना क्षेत्राधिकारी काशीपुर के सूर्पुद की थी। क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार अभियोग में नामजद अभियुक्त पति गुरमेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह, ससुर प्रेम सिंह पुत्र सिंगारा सिंह, सास गुरमीत कौर पत्नी प्रेम सिंह को गत दिवस अभियुक्तों के घर ग्राम हल्दुआसाहू से गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा, एसएचओ दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनि. मनोहर चन्द, उपनि. भूमिका पाण्डे कां. नरेश चौहान व संजय कुमार शामिल हैं।