तेज रफ्तार डंपर ने कार मे मारी टक्कर , युवती की मौत, 6 घायल

Spread the love

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा (मुरादावाद )तेज रफ्तार डंपर चालक ने दिल्ली से इको कार से अपने घर जा रहे उत्तराखंड निवासियों की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही कार किनारे खाई में गिर गई वही रख भी अनियंत्रित हो कार के ऊपर गिर गया जिसमें कार सवार दब गए जबकि उसमें एक युक्ति की मौके पर मौत हो गई | 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।राजगुरु की सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहगीरो सहयोग से कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला । जिसमें दीपिका नामक यूपी की मौत हो गई | अन्य घायलों को कल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालत चिंताजनक होने पर उन्हें हाई सेंटर रेफर कर दिया गया I घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया I पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार की सुबह सवेरे 5:00 बजे के आसपास ठाकुरद्वारा रतूपुरा मार्ग पर मंडी समिति के निकट हुआ I इंदु निवासी पौड़ी, सीतादेवी, विक्रम रावत, दीपिका रावत, ज्योति, कुसुम और श्याम सिंह निवासीगण दिल्ली अपने मूल निवास पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे। उनकी इको कार शुक्रवार की सुबह मंडी समिति के पास पहुंची तो पीछे से तेज गति डंपर ने टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर रोड किनारे पलट गया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया जबकि चीख सुनकर मंडी समिति से लोग भागकर मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कार सवार दीपिका की मौके पर मौत हो गई जबकि परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello