काशीपुर। तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसएसपी द्वारा जिला स्तर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवैध अस्लाहों के साथ स्वंय को प्रदर्शित कर समाज में भय कारित करने वाले व्यक्तियों के विरू( कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये थे।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गौतम नामक व्यक्ति द्वारा अपने इन्स्ट्राग्राम पेज पर बीती 20 फरवरी को अवैध तंमचे के साथ स्वयं को प्रदर्शित कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। गौतम के इस कृत्य सेे आम जनता में भय व्याप्त हो रहा था। इसकी जांच व गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा जांच पड़ताल के उपरांत गौतम पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम जुड़का नम्बर को 315 बोर के एक तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गौतम के खिलाफ धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकत किया गया है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कुण्डेश्वरी पुलिस चैकी प्रभारी विनोद जोशी, उपनिरीक्षक संतोष देवरानी, हेड का.किशोर कुमार, का. मुकेश कुमार, दीवान गिरी व कुलदीप थे।