
काशीपुर। इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। डीआरएम आशुतोष पंत विशेष ट्रेन से काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे ट्रैक और स्टेशन में सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने निर्माणाधीन ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि रेलवे का जो काम रुका हुआ है वह ठेकेदार को परमीशन के चलते रुका हुआ है। डीआरएम ने बताया कि रेलवे सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन साफ, स्वच्छ और सुंदर होने चाहिए। इसके लिए रेलवे लोगों को भी जागरूक कर रहा है। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक जीपी कश्मीरा, आरपीएफ इंस्पेक्टर, सीनियर डीएन अरुण कुमार, सीनियर डीओएम डॉ. हरीश कुमार, सीनियर डीएसओ नीतू, सीनियर डीएन विकास कुमार सिंह, एईएन सुबोध, सीनियर डीईई मनीष गंगवार, सीनियर डीएसटी आशीष सिंह समेत रेलवे अधिकारी मौजूद थे।