Aaj Ki Kiran

डा. नीरज शुक्ला सम्मानित

Spread the love


काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड. विभाग के विभागाध्यक्ष को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्वराज दिव्यांग जन सेवा परिवार द्वारा आयोजित दिव्यांगजन स्वाभिमान समारोह का कार्यक्रम श्री नकलंक धाम हरिद्वार में किया गया, जिसमें डा.नीरज शुक्ला को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य श्री चिदानंद सरस्वती जी अध्यक्ष परमार्थ निकेतन आश्रम )षिकेश द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। डा. शुक्ला ने 5 वर्ष तक जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट उत्तर प्रदेश में शिक्षण कार्य किया, जहां पर अस्थि बाधित, श्रवण बाधित,दृदृष्टिबाधित, मानसिक रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों को समावेशी परिवार में शिक्षा प्रदान करना, समुचित परामर्श देना, उनमें कौशल का विकास कर आत्मनिर्भर बनाने जैसा श्रेयस्कर कार्य किया है। डा. शुक्ला ने दिव्यांग जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर शैक्षिक शोध तथा शिक्षा शास्त्री- रामभद्राचार्य पुस्तक लिखी है। डा.शुक्ला विभिन्न दिव्यांग शैक्षिक संस्थाओं से जुड़े हैं तथा निरंतर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *