काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के द्वितीय बर्ष के छात्र-छात्राओं की टेबलेट की धनराशि उनके एकाउंट में भेजे जाने की मांग को लेकर छात्र संघ ने प्रधनाचार्य को ज्ञापन सौंपा।
छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्रधनाचार्य को सौंपे ज्ञापन में कहा कि राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के द्वितीय बर्ष के छात्र छात्राओं की टेबलेट की धनराशि उनके एकाउंट में नहीं पहुंची है। जिस कारण वह परेशान हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं की टेबलेट की धनराशि जल्द से जल्द बैंक में डलवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में अनंत पाल अंबेडकर, इंसार अली, फैजान मलिक, साजिद मलिक, जमील अहमद, इमरान, मोनिस अली आदि शामिल रहे।