छात्रा ने मोबाइल पर बात करते हुए ट्रेन के आगे लगाई छलांग

Spread the love



अमरोहा: रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम पर एक घंटे तक बैठ कर मोबाइल पर बात करने वाली छात्रा ने राजधानी एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन उसके परखच्चे उड़ाती हुई आगे निकल गई। छात्रा की पहचान कालेज के परिचय पत्र से हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला नगर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित माल गोदाम के पास का है। यहां लगभग 11 बजे से एक छात्रा लगातार मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। आसपास के लोग उसे मोबाइल पर बात करते हुए टहलता देख रहे थे। लगभग 12 बजे मुरादाबाद की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस आई तो छात्रा ने मोबाइल पर बात करते हुए ही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन छात्रा के शरीर की परखच्चे उड़ाती हुई आगे निकल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी माहिर अब्बास जैदी मौके पर पहुंचे तथा आसपास तलाशी ली। तलाश करने पर नगर के एक ग‌र्ल्स डिग्री कालेज का परिचय पत्र मिला। इससे मृतका की पहचान आंचल पुत्री रामानंद यादव निवासी गांव अव्वलपुर थाना नौगावां सादात के रूप में हुई। वह एमए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। छात्रा का मोबाइल भी कुछ दूरी पर पड़ा मिला। सूचना पाकर स्वजन भी आ गए थे। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अगले महीना होनी थी शादी
आंचल के बड़े भाई पंकज यादव फौजी हैं। दूसरे नंबर की मृतका थी तथा उससे छोटा एक भाई और है। पिता रामानंद यादव खेती करते हैं। शुक्रवार सुबह वह घर से कालेज जाने के लिए निकली थी। यहां कैसे पहुंची इसके बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। युवती की शादी भी तय हो चुकी थी। देहात थाना क्षेत्र के एक गांव से अगले महीना उसकी बरात आनी थी। स्वजन शादी की तैयारी में जुटे थे। चौकी प्रभारी माहिर अब्बास जैदी ने बताया कि मृतका लगातार मोबाइल पर बात कर रही थी। यदि स्वजन चाहेंगे तो मोबाइल की काल डिटेल निकलवा कर यह पता लगाया जाएगा कि वह किसके संपर्क में थी तथा बात करते हुए ट्रेन के आगे छलांग क्यों लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello