गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्वि, कांग्रेस का आरोप गरीब कल्याण के नाम पर लोगों को लूट रही सरकार

Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्वि को मोदी सरकार का जनविरोधी निर्णय’ करार देकर कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में की गई बढ़ोतरी वापस ले, ताकि जनता को राहत मिल सके। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा व उसके पूंजीपति मित्रों के जनता से लूट-लूट कर खाने के दांत कुछ और हैं, दिखाने के कुछ और हैं। (सरकार ने) कार्यकारिणी बैठक में ष्गरीब कल्याणष् बोलकर पिछले 2-3 दिनों में आटा, अनाज, दही, पनीर पर 5 प्रतिशत ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगा दिया। आज रसोई गैस पर 50 रु और बढ़ाकर गरीब-मध्य वर्ग की कमर तोड़ दी।’’
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसकर ट्वीट किया, क्या यह महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कीमत है? कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा, कभी महंगाई को हराने की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी का महंगाई प्रेम, आज जगजाहिर है। महंगाई के प्रति इनकी गलत नीतियों की वजह से ही आज अमीर और अमीर हो गए हैं तथा गरीब और गरीब हो गए। रागिनी ने सिलेंडर के दामों में वृद्धि को ‘जनविरोधी निर्णय करार देकर कहा, ‘‘दिल्ली में आज सिलेंडर 1053 रुपये का है, लेकिन दूरदराज के इलाकों में इसकी कीमत कहीं ज्यादा है।’’
उन्होंने कहा, मैं मोदी सरकार से पूछना चाहती हूं, कि इतना महंगा एलपीजी सिलेंडर कौन खरीद सकता है? वह किसान, जिसकी आय 27 रुपए प्रतिदिन हो गई है ? या फिर वे महिलाएं जिनका घरेलू बजट महंगाई के कारण बिगड़ता जा रहा है ? रागिनी ने कहा, कांग्रेस पार्टी लगातार बढ़ती महंगाई, दैनिक जीवन की जरूरी चीजों पर जीएसटी लगाने की कवायद के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी और सड़क से लेकर संसद तक जनता जनार्दन की आवाज को उठाने का काम हम करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह मांग करती रहेगी कि पेट्रोज, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी वापस ली जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई। मई महीने से एलपीजी की दरें तीसरी बार बढ़ाई गई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello