Aaj Ki Kiran

गैंगस्टर एक्ट का वांछित पशु चोर गिरफ्तार

Spread the love



काशीपुर। गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने सहानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान पुरूस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में एसपी एवं सीओ काशीपुर के निर्देश पर काशीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमे बनाई गई। पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक मनोज जोशी ने एसओजी कर्मचारियों के साथ पुरस्कार घोषित अपराधी रईस उर्फ भूरा पुत्र सलीक निवासी मौ. कस्सावाल थाना किरतपुर जिला बिजनौर को कैलाशपुर गागलहेड़ी सहानपुर से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि मुकदमें की गिरफ्तारी से बचने के लिये रईस अपने मूल पते से फरार होकर कैलाशपुर गागलहेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा था और दूध की डेरी में काम कर रहा था। बताया कि वह काशीपुर कोतवाली में दर्ज धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है। वह शातिर पशुचोर है और गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देता है। उन्होंने बताया कि इसके गिरोह के सदस्यों के विरूद्द काशीपुर, कुण्डा व जसपुर थाने में अभियोग पंजीकृत हैं। बताया कि यह अभियान लगातार जारी है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अभियुक्त शमीमउर्फ काला के विरू( भी एसएसपी द्वारा पन्द्रह हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज जोशी चौकी इंचार्ज टाण्डा उज्जैन, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी चौकी इंचार्ज कटोराताल, कांस्टेबल कुलदीप सिंह एसओजी काशीपुर, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह व मनोहर लाल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *