काशीपुर। चौदह वर्षीय किशोर से कुकर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ धारा 377 आईपीसी एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मौहल्ला किला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि पड़ोसी हकीम फैसल उसके 14 वर्षीय पुत्र को नशा कराकर व धमकी देकर उसके साथ करीब डेढ़ वर्ष से गलत काम कर रहा है। इससे उसका पुत्र बहुत डरा हुआ है। इस बाबत बीती 8 अप्रैल को उसके द्वारा मुझे बताया गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377 आईपीसी एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।