काशीपुर। काशीपुर को शीघ्र जिला बनाने के संबंध में काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि काशीपुर को जिला बनाने की मांग दशकों पुरानी है, लेकिन काशीपुर लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि काशीपुर जिला बनाने के सभी मानकों को पूरा करता है फिर भी काशीपुर को जिला नहीं बनाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शीघ्र ही काशीपुर को जिला घोषित कर यहां के निवासियों की 50 वर्षो से भी अधिक पुरानी मांग को पूरा किया जये। इस अवसर पर सचिव प्रदीप कुमार चौहान, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, उप सचिव अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष संनत कुमार पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट सहित प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा एवं रहमत अली खान तथा कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कंबोज, अनूप बिश्नोई, अमन राणा, गौरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विशाल सक्सैना सहित पूर्व अध्यक्ष आनंद स्वरूपं रस्तोगी, कश्मीर सिंह, राम कुंवर सिंह चौहान आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।