Aaj Ki Kiran

कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

Spread the love


-नव निर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित

काशीपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस पं. नारायण तिवारी व सत्येंद्र चंद्र गुड़िया भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा 138वां कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष गुरकीरत सिंह भुल्लर, सचिव फैजुल रहमान एवं जीते सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया एवं युवा कांग्रेस प्रदेश के चुनाव में युवा कांग्रेस महासचिव राहुल रमनदीप एवं युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सारिम सैफी, जिला अध्यक्ष रुद्रपुर अजर कसार, विधानसभा अध्यक्ष काशीपुर वसीम अकरम, विधानसभा उपाध्यक्ष मोनिश आसी एवं अनस अंसारी का फूल मालाओं से सम्मान किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कि देश की कौमी एकता अखंडता एवं विकास की गति को धरातल पर पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, मुक्ता सिंह, उमेश जोशी एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, अरुण चौहान, मुशर्रफ हुसैन, अब्दुल अजीज कुरैशी, अलका पाल, इंदर सिंह एडवोकेट, शाह आलम, जितेंद्र सरस्वती, महेंद्र बेदी, प्रभात साहनी, चेतन अरोरा, सुभाष पाल, अर्पित मेहरोत्रा, विनोद कुमार होंडा, ब्रह्मा सिंह पाल, कमल गुजराल आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *