
काशीपुर। प्रभुविहार कालोनी स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के तत्वाधान में कालोनीवासियों द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में प्रभुविहार कालोनी समेत नगर की सैंकड़ों की संख्या महिलाएं व लोग मौजूद थे। कथा संयोजक कौशलेश गुप्ता ने बताया कि कथा व्यास प. रविशंकर श्रृंगी )षि महाराज मानपुर रोड स्थित जैन सभा भवन में अपनी संगीतमय वाणी से 9 अगस्त तक सायं 5 बजे से रात्रि 9 तक कथा का श्रवण करायेंगे। शोभा यात्रा में वार्ड 39 पार्षद अनीता कम्बोज डिम्पल कम्बोज, सुरेश गोयल, बलजीत सिंह सुमेरिया, मदन जोशी, विनेश कुमार, विनोद पवार, शिव शंकर शर्मा, सीताराम यादव, करन भारद्वाज, राजेश वर्मा, अनुज प्रजापति, कमल शर्मा, दिनेश गोस्वामी, मंजू गुप्ता, छाया शर्मा, शांति देवी, नेहा कश्यप, रेनू शर्मा, नैन्सी भारद्वाज, आयुषी गुप्ता समेत अतिथिगण मौजूद थे।