
काशीपुर। कुण्डा थाना पुलिस ने 38 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष दिनेश फत्र्याल के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस टीम द्वारा विक्रम सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी छोटी बरखेड़ी थाना आईटीआई को 18 लीटर कच्ची शराब के साथ मण्डी के पीछे प्रगति कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया है। उधर, मुकेश कुमार पुत्र स्व. विक्रम सिंह निवासी ग्राम शिवराजपुर पट्टी थाना कुण्डा को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ चैकी शिवराजपुर पट्टी पटाखा गोदाम को जाने वाले कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरू( आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। टीम में उप निरीक्षक मनोहर चन्द, उप निरीक्षक कैलाश देव, का. त्रिलोक सिंह, का. हेमन्त कुमार व का. जितेन्द्र चैहान थे।