काशीपुर। पुलिस ने एक महीने बाद बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखी है। जानकारी के मुताबिक ग्राम गिरधई मंुशी निवासी गुरजिंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह की स्पलैण्डर प्लस बाइक संख्या- यूके18ई-8840 बीती 26 नवम्बर की दोपहर चीमा चैराहा के निकट बैंक के बाहर खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति उसे चोरी कर ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक माह बाद अज्ञात के विरू( धारा 379 आईपीसी के तहत रिपोर्ट लिखकर बाइक बरामदगी के प्रयास प्रारंभ कर दिये हैं।