Aaj Ki Kiran

अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Spread the love



काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो ;महिलाद्ध प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज पं. गोबिंद बल्लभ पन्त शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया, कु.वि.वि. नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी डा. नागेन्द्र शर्मा एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की 9 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिनके बीच कुल 8 मैच खेले जायेंगे।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर को हराकर इन्दिरा प्रियदर्शिनी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी की टीम 16-04 से विजयी रही। दूसरे मैच में चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की टीम ने राजकीय महाविद्यालय दोषापानी की टीम को 10-09 से हराया। इस दौरान डा. नागेन्द्र शर्मा, श्रीमती विमला गुड़िया, प्राचार्या डा. कीर्ति पन्त, उप प्राचार्या डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, एससीजीआईएमटी काशीपुर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पीके बक्शी, महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डा. रमा अरोरा, उत्तराखण्ड एथलीट एसोसिएशन के चेयरपर्सन विजेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र पाल, अध्यक्ष जिला बॉस्केटबाल संघ, योगेश जोशी, कोषाध्यक्ष, उत्तराखण्ड हॉकी एसोसिएशन, डा. मन्ज ू सिंह, डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, डॉ. अंजलि गोस्वामी, डॉ. रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. मंगला, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ. शोभित त्रिपाठी, श्रीमती कृति टण्डन, श्रीमती मीनाक्षी पन्त, डॉ. नवनीत कुमार गुप्ता, अविनाश चन्द्र मिश्र, श्रीमती शालिनी सिंह, चंचल कुमार, मनोज कुमार, श्रीमती रेखा शर्मा, कु. विनीता लाल आदि उपस्थित थे। रैफरी की भूमिका राजेन्द्र सिंह नेगी, मनमोहन बसेरा, राजीव कुमार, गौरव जोशी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपा चनियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *