काशीपुर। सुनसान स्थान पर देर रात लावारिस हालत में युवक का शव पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लने के बादे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान बरखेड़ी द्वारा मंगलवार की देर रात आईटीआई थाना पुलिस को सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी न्यू हाईवे पुल के पास सड़क किनारे नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव निकालने के बाद वहां मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त करायी, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसकी शिनाख्त नहीं कर सका। शव किसी युवक का है और उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी जा रही है। माना जा रहा है कि शव करीब 10-12 दिन पुराना हो सकता है। आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि शव की शिनाख्त हेतु जनपद के थानों व सरहदी जनपदों को सूचना दे दी गई है।